May 20, 2024

35000 की रिश्वत लेते पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक गिरफ्तार, सीएमएचओ डॉ बाबूलाल से भी पूछताछ जारी
बाड़मेर। बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम जिले में लगातार घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। एसीबी टीम शुक्रवार को ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमएचओ ऑफिस में पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक अजय कल्याण को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसीबी में परिवादी बालोतरा के संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक ने शिकायत दर्ज करवाई उसने बालोतरा में संजीवनी हॉस्पिटल शुरू किया है। हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन लगाने की स्वीकृति के लिए सीएमएचओ ऑफिस में पीसीपीएनडीटी में आवेदन कर रखा है, लेकिन काफी दिनों से उसको लटका रखा है और स्वीकृति दिलाने की मांग पर पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक अजय कल्याण 5000 की रिश्वत ली है और स्वीकृति दिलाने के लिए सीएमएचओ डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई के नाम पर 35000 रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने 35000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक अजय कल्याण को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत लेने के बाद जिला समन्वयक ने सीएमएचओ को फोन करके इसकी जानकारी दी तो सीएमएचओ ने कहा कि ऐसी बातें फोन पर मत किया कर और फोन काट दिया। वहीं, एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास और उनकी टीम की घूसखोर जिला समन्वयक अजय कल्याण व सीएमएचओ डॉ बाबूलाल बिश्नोई को आमने सामने बिठा कर लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है।