May 20, 2024

इनकम टैक्स अधिकारी बनकर घुसे बदमाश : महिलाओं से मोबाइल छीनकर घर की ली तलाशी, मामला दर्ज

जालोर। जालोर जिला मुख्यालय स्थित ऋषभ नगर में दिन में करीब 3 बजे एक व्यवसायी के घर में 3-4 अज्ञात लोग आयकर अधिकारी बनकर घुसे। उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं से मोबाइल छीनकर करीब 15 मिनट तलाशी लेकर चले गए। घटना का पता चलने पर व्यवसायी ने मामला दर्ज कराया है।
कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित ने बताया कि ऋषभ नगर में मकान है, जिसके मालिक बाहर रहते हैं। उस मकान में मशीनरी टूल्स का व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति का परिवार किराए पर रहता है। गुरुवार दिन में करीब 3 बजे 3-4 लोग घर में घुसे और खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताया। एक जना पुलिस वर्दी में था और एक ने नया शूट पहन रखा था। घर में कोई पुरुष नहीं था। तीन-चार महिलाएं मौजूद थी। महिलाओं के मोबाइल उन्होंने अपने कब्जे में ले लिए और करीब 15 मिनट घर में तलाशी ली। बाद में वे चले गए। घर से क्या गायब हुआ है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
बाद में घटना का पता चलने पर व्यवसायी ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दी है। जालोर में आयकर विभाग से पता किया तो बताया कि यहां से कोई टीम नहीं गई, जिस पर अवैध लोग होने की आशंका पर कोतवाली पुलिस ने घर में अनाधिकृत रूप से घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।