May 9, 2024

एबीवीपी के जिला संयोजक सहित 3 पदाधिकारियों पर हमला : 10 से ज्यादा युवकों ने लाठी-बेल्ट से की मारपीट, कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

चूरू। चूरू में एबीवीपी के जिला संयोजक सहित 3 पदाधिकारियों के साथ लाठी और बेल्ट से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना से हेड कॉन्स्टेबल नमोनारायण पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और तीनों पदाधिकारियों को गर्वमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंची, जहां तीनों का इलाज किया गया।
एबीवीपी के जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि बुधवार दोपहर वह एबीवीपी पदाधिकारी नीरज मलिक व ऋषिराज राठौड़ के साथ ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड देकर लौट रहे थे। इस दौरान अस्पताल के बाहर निकलने पर डाक कॉलोनी के पास पहले से बैठे करीब 10 से ज्यादा युवकों ने उन पर लाठी और बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे उनके चोट आई। छात्र नेता नीरज मलिक ने बताया कि हमला कर मारपीट करने वाले लड़कों को वह शक्ल से जानते हैं, लेकिन उनके नाम नहीं जानते। सूचना मिलने पर डाक कॉलोनी के पास एबीवीपी के अनेक कार्यकर्ताओं जमा हो गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।