May 6, 2024

बैंक ऑफ बड़ौदा का घूसखोर मैनेजर गिरफ्तार, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
बीकानेर।
बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू ब्रांच के मैनेजर ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए साठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी और पहली किश्त के रूप् में तीस हजार रुपए अपने घर पर ही लिए। मामले की जानकारी मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अब उसके घर और बैंक खातों की तलाशी की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू ब्रांच के मैनेजर अमरजीत परिहार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए एक किसान से साठ हजार रुपए की डिमांड की थी। बुधवार सुबह उसके कांता खतुरिया कॉलोनी स्थित मकान पर किसान पहली किश्त के रूप में तीस हजार रुपए देने पहुंचा तो पहले से तैयार एसीबी की टीम ने इशारा पाते ही अमरजीत को पकड़ लिया। उसके पास से रंग लगे तीस हजार रुपए के नोट मिले। हाथ धोने पर रंग भी निकला। एसीबी ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अब एसीबी चौकी पर पूछताछ हो रही है। उसने पहली किश्त के रूप में तीस हजार रुपए की डिमांड की थी, जबकि तीस हजार रुपए की एक किश्त और देनी शेष है।
एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक में आवेदन किया था। रुपए की डिमांड करने की इसकी पुष्टि होने के बाद ही ट्रेप किया गया। फिलहाल बैंक मैनेजर के घर की तलाशी ली जा रही है और बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है। बज्जू और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान केसीसी बनाने के लिए चक्कर काटते हैं।