May 3, 2024

राजस्थान में तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब जारी होगी लिस्ट

जयपुर। राजस्थान में तबादलों से बैन हट चुका है। लेकिन, अभी तक ज्यादा तबादले नहीं हो सके हैं। इसका कारण यह है कि पहले जहां राज्यसभा चुनाव की बाड़ाबंदी हो गई तो अब अधिकांश मंत्री दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में तबादला सूचियां अब तक जारी नहीं हो सकी है।
सबसे ज्यादा इंतजार शिक्षा विभाग और उर्जा विभाग के तबादलों को लेकर हैं। तबादलों के लिए लोग लगातार मंत्रियों के आवासों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन मंत्री नहीं मिलने से वे निराश लौट रहे हैं। अभी तक कुछ ही विभागों की तबादला सूचियां जारी हुई हैं। जिसमें भी बहुत अधिक कर्मचारी-अधिकारी शामिल नहीं हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है। खुद सीएम अशोक गहलोत लगातार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में सभी मंत्री भी दिल्ली में ही हैं। जिसके कारण तबादलों से बैन हटने के बाद भी ब्रेक लगा हुआ है।

सुबह कार्यकर्ता और शिक्षक पहुंचे कल्ला के निवास
बता दें कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कल दिल्ली से जयपुर लौटे थे। वे राजभवन में मुख्य न्यायाधीश के शपथ गृहण समारोह में पहुंचे थे। ऐसे में जब यह सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली तो वे आज सुबह मंत्री कल्ला के निवास पर पहुंचें। लेकिन, कल्ला बीकानेर रवाना हो चुके थे। इस दौरान कुछ शिक्षक भी तबादलों की अर्जियां लेकर पहुंचे।

उर्जा विभाग में होंगे बंपर तबादले
माना जा रहा है कि इस बार सालों से एक ही पद पर टिके उर्जा विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में इधर—उधर होंगे। ऐसे में मंत्री भंवर सिंह भाटी बुधवार रात तक जयपुर लौट सकते हैंं। सूत्रों की मानें तो बिजली विभाग में तबादला सूचियां अभी कुछ दिन बाद जारी होगी। लेकिन, इस बार शिक्षा विभाग के बाद सबसे ज्यादा तबादले उर्जा विभाग में होने की संभावना है।