May 3, 2024

24 जून से टीचर्स आएंगे स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सत्र 2022-23 का शिविरा पंचाग

24 जून से शुरू होंगे स्कूल
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सत्र 2022-23 का शिविरा पंचाग
एक जुलाई से बच्चे आएंगे स्कूल
टीचर्स को आना होगा 24 जून से
विंटर ब्रेक बढ़े लेकिन समर ब्रेक हुए कम
जयपुर। राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 जून से शुरू हो जाएंगे। टीचर्स को 24 जून से स्कूल आना होगा लेकिन बच्चे एक जुलाई से ही स्कूल आएंगे। वहीं स्कूलों में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई होगी। शिक्षा विभाग ने 2022-23 का शिविरा पंचाग जारी करते हुए इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की ओर से जारी पंचाग के मुताबिक नया सेशन 2022-23 24 जून से आरम्भ होगा।
समर ब्रेक हुए कम
शिविरा पंचाग के मुताबिक अब स्कूलों में विंटर ब्रेक अधिक समय के लिए और समर ब्रेक का समय कम होगा। अब तक समर ब्रेक 45 दिन का होता था जो इस सेशन में 38 दिन का होगा और विंटर ब्रेक जो कि सात दिन का होता था वह अब 12 दिन का होगा।
दो चरणों में होगा प्रवेशोत्सव
इस बार स्कूलों में प्रवेशोत्सव दो चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण 24 जून से प्रारम्भ होगा और नियमित कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी। एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई अथवा परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक रहेगी। वहीं व्यावसायिक शिक्षा संचालित स्कूलों में योजना का प्रचार प्रसार और नए स्टूडेंट्स के एडमिशन के लिए काउंसलिंग कार्य 21 से 30 जून तक किया जाए।

यह भी दिए गए निर्देश
– मध्यावधिक अवकाश 19 से 31 अक्टूबर तक, जबकि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक
-ग्रीष्मावकाश 17 मई 2023 से 23 जून 2023 तक रहेगा।
– वार्षिक परीक्षा-बोर्ड परीक्षा में अंतिम परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाए।
– आगामी नवीन सत्र 01 मई 2023 से प्रारम्भ होगा। 01 मई से 16 मई 2023 तक प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण का आयोजन होगा।
– केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समस्त राष्ट्र के लिए रेडियो/ दूरदर्शन/समाचार पत्रों में लिखित आदेश द्वारा घोषित अवकाश विद्यालयों में भी मान्य होंगे।
– सत्रारम्भ एवं सत्रान्त की संस्था प्रधान वाकपीठ का आयोजन शिविरा पंचांग में निर्धारित अवधि में ही करवाया जाना आवश्यक होगा।
– शिविरा पंचाग और राज्य सरकार के पंचाग में दिए गए अवकाश में यदि कोई विसंगति होती है तो सरकार के पंचाग को ही सही मानते हुए पंचाग में वैसा ही संशोधन माना जाएगा।
– हर सोमार पहली से पांचवीं तक के स्टूडेंट्स को आयरन की पिंक गोली और छठी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को आयरन फोलिक एसिड की नीली गोली मिड डे मील में दी जाएगी।
ऐसे रहेगा विद्यालय समय-
एकल पारी स्कूल- गर्मी में एक अप्रैल से तीस सितम्बर तक सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक। कुल साढ़े पांच घंटे स्कूल लगेगी और 35 मिनट का एक पीरियड होगा।
सर्दियों में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस बजे से चार बजे तक। कुल् छह घंटे पढ़ाई होगी। एक से छह तक पीरियड चालीस मिनट का होगाए जबकि सातवां और आठवां पीरियड 35 मिनट होगा।
दो पारी स्कूलों का समय-
एक अप्रेल से तीस सितम्बर तक सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक। हर पारी साढ़े पांच घंटे की होगी।
एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े पांच बजे तक। हर पारी पांच घंटे की होगी।

ये रहेंगे अवकाश
10 जुलाई को ईदउल जुहा
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 11 अगस्त को रक्षा बंधन, पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त जन्माष्टमी
5 सितम्बर रामदेव जयंती, 23 व 24 अगस्त शैक्षिक सम्मेलन, 26 सितम्बर नवरात्रा स्थापना,
2 अक्टूबर को गांधी.शास्त्री जयंती, 3 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, 5 अक्टूबर विजयदशमी, 9 अक्टूबर बारावफात, 19 से 31 अक्टूबर मध्यावधि अवकाश
8 नवम्बर को गुरुनानक जयंती अवकाश, 25 व 26 नवम्बर को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन
25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक शीतकालीन अवकाश
जनवरी 2023 में एक से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक होंगे।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस।
फरवरी 2023 में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि
मार्च 2023 में छह व सात मार्च को होली का अवकाश, 23 मार्च को चेटीचंड,30 मार्च को रामनवमी
अप्रैल 2023 में 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 22 अप्रैल को इदुलफितर,
मई 2023 में 17 मई से 23 जून तक ग्रीष्मावकाश
………………
इस तरह होंगे एग्जाम
सेशन 2021-22 की पूरक परीक्षा एक से छह जुलाई के बीच होगी
22 अगस्त से 24 अगस्त 22 तक फस्र्ट टेस्ट
10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच सेकंड टेस्ट
10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक अद्र्धवार्षिक परीक्षा
20 फरवरी से 22 फरवरी तक थर्ड टेस्ट
6 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच फाइनल एग्जाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की डेट्स अलग से तय होंगी

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा 30 अप्रैल 2023
प्रत्येक शनिवार- नो स्कूल बैग डे
तहसील स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रितियोगिता – 19 से 20 सितम्बर 2022
जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता – 7 से 8 अक्टूबर 2022
राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता- 30 से 31 दिसम्बर 2022
जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन – 23 से 24 सितम्बर 2022
राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन – 25 से 26 नवम्बर 2022
मध्यावधि अवकाश-19 से 31 अक्टूबर 2022
शीतकालीन अवकाश – 25 दिसम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023
ग्रीष्मावकाश- 17 मई 2023 से 23 जून 2023