May 7, 2024

बीकानेर / छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार : चलती बस में की थी गाली-गलौज और मारपीट, कंडक्टर को भी पीटा था
बीकानेर। संभाग के चूरू जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक कोचिंग क्लासेज की छात्राओं से बस में छेड़छाड़ और गाली-गलौज की थी। बस के कंडक्टर ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ मारपीट की थी। थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि मार्च 2022 को दूधवाखारा क्षेत्र के एक गांव की छात्राओं ने सरपंच और ग्रामीणों के साथ आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था। छात्राओं ने बताया कि वह चूरू से एक निजी बस में अपने गांव जा रही थी। तभी बूंटिया गांव के विकास कस्वां, प्रकाश और 4 अन्य लड़के उनके साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने और जबरदस्ती उनकी सीट पर बैठने लगे। आरोपी विकास ने एक छात्रा को थप्पड़ मारा और हाथापाई करने लगा। इस दौरान बस कंडक्टर ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। थानाधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने बूंटियां गांव के प्रकाश और विकास सहित 4 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में आरोपी विकास जाट को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।