April 26, 2024

बीकानेर / कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद जुआ खेलते गिरफ्तार : 8 अन्य लोगों के साथ खेत से पकड़ा, 1 लाख कैश, कार और 4 बाइक जब्त
बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 1 कांग्रेस और 1 बीजेपी का पार्षद भी शामिल है। पुलिस ने मौके से 1 लाख 8 हजार 370 रुपए नकदी, 1 कार और 4 बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ धारा 13 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि रोही 4 एलजीडब्ल्यू ए के एक खेत में कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम ने दबिश दी तो वहां कांग्रेस पार्षद प्यारेलाल और बीजेपी पार्षद जगदीश सहित 10 लोग जुआ खेलते मिले। पुलिस ने मौके से 1 लाख 8 हजार 370 रुपए कैश, 1 कार और 4 बाइक जब्त की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए सभी 10 जुआरियों की पहचान बनवारी लाल पुत्र रामकरण विश्नोई निवासी लखासर, कांग्रेस पार्षद प्यारेलाल पुत्र हंसराज बाजीगर निवासी वार्ड नंबर 11 मंडी पीलीबंगा, हुसैन खां पुत्र बशीर खां मुसलमान निवासी वार्ड नंबर 13 मंडी पीलीबंगा, जीयाराम पुत्र गोपीराम बावरी निवासी लोंगवाला, जगदीश पुत्र चानण राम निवासी मंडी पीलीबंगा, रामकुमार पुत्र गिरधारी लाल ओड निवासी लोंगवाला, जुगल किशोर पुत्र राजेंद्र कुमार अरोड़ा निवासी चक एक एपीडी विजयनगर, वकील राम पुत्र राम सिंह बाजीगर निवासी दुलमाना, जगतार सिंह पुत्र बाघ सिंह बाजीगर निवासी दुलमाना और वार्ड 9 से बीजेपी पार्षद जगदीश उर्फ अनिल सोनी के रूप में हुई। आरोपियों को आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उनको जमानत पर छोड़ दिया गया।