May 5, 2024

आरएलपी के कार्यकर्ताओं का बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन, आरएलपी नेता बोले- यह उनका व्यक्तिगत निर्णय, पार्टी का नहीं

बाड़मेर। राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर में वोटिंग से 16 घंटे पहले रोचक घटनाक्रम हुआ। यहां गुरुवार दोपहर 3 बजे आरएलपी के 20 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन दे दिया। खास बात यह है कि राजस्थान में आरएलपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। वहीं, आरएलपी पार्टी से पचपदरा सीट पर चुनाव लड़े थानसिंह डोली के मुताबिक प्रेस वार्ता कर कहा की हम लोग इंडिया गठबंधन के साथ और धर्म भी गठबंधन का धर्म निभायेगे। हम बीते 20 दिनों से उम्मेदाराम बेनिवाल के साथ लगे हुए आगे भी उनके साथ हैं।

आरएलपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से कहा- राजस्थान में आरएलपी इंडिया अलायंस में शामिल है। लेकिन, बाड़मेर सीट पर यहां के नेता इस गठबंधन के विरोध में थे। इस वजह से हमारे कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जो नहीं दी जा रही है। हमने अपने विवेक से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन दिया है।

इधर, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवराराम पालीवाल ने कहा- एक व्यक्ति पार्टी सुप्रीमो से बड़ा नहीं होता है। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, पार्टी का नहीं। पार्टी गठबंधन धर्म निभाएगी।