April 27, 2024

बीकानेर. प्रथम वर्ष प्रवेश तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने डूंगर कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज शिक्षा आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि प्रथम गृह प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी पुराना महामारी के कारण चलते सूचना के अभाव में बहुत से विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई करने से वंचित रह गए तथा जाति प्रमाण पत्र के अभाव में भी बहुत से विद्यार्थी अप्लाई नहीं कर सके यूपी की मांग है कि कम से कम 7 दिन तक प्रवेश तिथि आगे बढ़ाई जाए जिससे गांव तथा दूर दराज ढाणियों में रहने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सके

प्रदर्शन के दौरान डूंगर महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद करके राजस्थान सरकार की छात्राओं ने विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान महासचिव बीरबल कुमावत ने चेताया कि समय रहते तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई तो मजबूरन छात्रों को उग्र आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा प्रदर्शन के दौरान मानवेन्द्र सिंह पूर्व महानगर मंत्री, मुकेश पूनिया, पूनमचन्द धिंटाला, रवींद्र सिंह, देवेंद्र ख्याली, भवानी ओझा, शुभम खत्री, सत्येंद्र ख्याली, मोहित जाजडा, शुभम शर्मा, भागीरथ कुमावत, फरमान खान, संदिप बिशनोई, निरज कोटनीस, पवन चौधरी, कृष्णा चोबे, राधेश्याम बिशनोई, फिरोज खान, मनीष आदि उपस्थित थे।