April 26, 2024

बीकानेर / बिजली चोरी पकडऩे गए एईएन की पिटाई : लाठी-डंडों से पीटा, निगम की गाडिय़ां तोड़ी, बंधक बनाकर गोली मारने की धमकी
बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ में बिजली चोरी की जांच करने गई डिस्कॉम टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम की गाड़ी तोड़ दी और जमकर मारपीट की। मामला टिब्बी क्षेत्र के गांव कुलचंद्र का है। संगरिया डिस्कॉम टीम के सहायक अभियंता व अन्य कर्मचारी शुक्रवार को बिजली चोरी की सूचना पर गांव पहुंचे थे। वहां टीम से मारपीट कर सरकारी जीप को नुकसान पहुंचाया गया। दो नामजद व एक अज्ञात पर मामला दर्ज किया है। इस सम्बंध में पुलिस ने सहायक अभियंता राकेश राहड़ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
टिब्बी थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा ने बताया कि शुक्रवार को राकेश सहायक अभियन्ता तहसील टिब्बी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। कहा- शुक्रवार को जोधपुर डिस्कॉम के आदेश अनुपालना में मैं सहायक अभियन्ता व मेरी टीम जिसमें कनिष्ठ अभियन्ता बशरी पंकज गिरी, तकनीजी सहायक बलवीर, सुखचेन रमेश तथा गाडी के ड्राइवर मनोज के साथ सुबह करीब 11.11 बजे विनोद झोरड पुत्र अमर सिहं झोरड़ के परिसर की बिजली चोरी की जांच करने पहुंचा था। विनोद झोरड ने हमारे पहुंचते ही गाली गलौच शुरू कर दी और मुझे थपड़ मारने शुरू कर दिये।
कर्मचारी बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। विनोद के पूरे परिवार ने लाठी डंडे से वार किए। साथी कर्मचारीयों ने मुश्किल से बचाया। आरोपी ने धारदार हथियार से भी हमला किया। बचने के लिए हम गाड़ी में जाकर बैठ गए और अंदर के गाड़ी को लॉक कर लिया। हम वहां से निकलने लगे तो गाड़ी के आगे ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोक लिया। हमने पुलिस को सूचना दी। आरोपी ने अपने और परिजनों को बुला लिया।
विनोद व उसके भाई रामनिवास व अन्य लोगों ने गाड़ी को घेर कर डंडे बरसाए। मैंने गाड़ी का दरवाजा खोलकर बाहर भागने की कोशिश की तो बंधक बना लिया और फिर से मारपीट की। आरोपियों ने मुझे गोली मारने की धमकी दी। आरोपियों ने महिला उत्पीडऩ व छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाने की धमकी दी। टिब्बी पुलिस ने सहायक अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर भादस की धाराओं 332, 353, 342, 34 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।