May 2, 2024

बीकानेर। उत्पात मचाते गिरफ्त में आने पर जिले के तीन थानों में दर्जनभर बदमाशों ने हवालात में रात बिताई। जानकारी में रहे कि बदमाशों की हरकतों पर प्रभावी ढंग से काबू के लिये पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने तमाम थाना प्रभारियों को बदमाश तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दे रखे है। इसी कार्यवाही के तहत गुरूवार की रात भुट्टो का चौराहा क्षेत्र में खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के पीछे किसी पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे सात जनों को मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात के हवाले कर दिया। थाने के सब इंस्पेक्टर केदारमल ने बताया कि सूचना मिली थी कि मौके पर कुछ युवक आपसी विवाद को लेकर एक-दूसरे को मरने मारने पर आमदा है। जिन्हे समझाइस कर शांत कराना चाहा तो यह लोग पुलिस कर्मियों से उलझने लगे जिन्हे शांति बिगाडऩे के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। शांति भंग के आरोप में थाने में रात बिताने वालों में कमल किशोर माली,विजय शंकर माली,अजय माली,राहुल माली,प्रकाश ब्राह़्मण,ब्रजरतन ब्राह्मण और सुनील गिरी शामिल है। वहीं बीछवाल पुलिस ने एक मुकदमें की जांच तफ्तीश में थाने तबल किये गये तीन नामजद मुलजिमों को शांति व्यवस्था बिगाडऩे के आरोप में बंद हवालात कर दिया। थाने के सबं इंस्पेक्टर आनन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि नागौर जिला निवासी रामचदं्र जाट,श्रवण ब्राह्मण और दातार सिंह राजपूत थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले में नामजद है जिन्हे पूछताछ के लिये बुलाया गया था,जहां यह तीनों पुलिस कर्मियों के सामने परिवादी पक्ष के लोगों से झगड़ा करने लगे,इस पर पुलिस ने तीनों को शांति व्यवस्था बिगाडऩे के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं पांचू थाना पुलिस ने भी गुरूवार की रात भादला गांव में सार्वजनिक स्थल पर बदमाशी करते शोभाणा निवासी भगतसिंह और दिलीप शर्मा को शांति व्यवस्था बिगाडऩे के आरोप में गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद कर दिया।