May 6, 2024

बीकानेर संभाग आईजी ओमप्रकाश ने तस्करों की मदद करने वाले पुलिस निरीक्षक को किया बर्खास्त

(दैनिक राजस्थानी चिराग की खास खबर)
बीकानेर, 24 अप्रैल। बीकानेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने संभाग के अपराधियों की नींद हराम कर रखी है तो पुलिस विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में दहशत पैदा कर रखी, अगर किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी का अपराधियों को पनाह व मिलीभगत की बात साबित होते ही नौकरी से हाथ धोना तय माना जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च 2024 को पांचू पुलिस थानाधिकारी रामकेश मीणा द्वारा दो व्यक्तियों के पास से अफीम बरामद की गयी थी। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की थी लेकिन जैसे ही इस कार्रवाई की सूचना उप निरीक्षक रमेश कुमार को जैसे ही मिली तो दबाव बनाने की कोशिश की। रमेश कुमार ने पुलिसकर्मियों पर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कार्रवाई में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया। जिस पर नोखा सिओ द्वारा मामले की जांच की और 28 मार्च को पुलिसकर्मी रमेश को गिरफ्तार जेल भिजवाया गया। जिसके बाद आईजी बीकानेर के द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए आज एसआई रमेश कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की यह पहली कार्रवाई नहीं है इससे पूर्व भी अपराध जगत को संरक्षण देने वाले अनेकों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके है। उनका कहना है कि पुलिस विभाग में किसी प्रकार की मिलीभगत व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।