May 2, 2024

बीकानेर / गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, पहली मंजिल की गिरी पट्टियां, कोई जनहानि नहीं
बीकानेर। बीकानेर के रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई। किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन बड़ी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। भवन की पट्टियां भी गिर गई। सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। रानी बाजार में फैक्ट्री में रखे गत्ते से जुड़े सामान में शुक्रवार को आग लगी। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मौके पर बड़ी संख्या में कागज व गत्ते होने के कारण आग ने जल्दी पकड़ बनाई। तेज गति से आग ने फैक्ट्री के अधिकांश हिस्से को अपनी जद में ले लिया। जिससे पट्टियां तक गिर गई। हालांकि आगजनी के दौरान वहां कोई नहीं था। ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दो दमकलों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि गोदाम में आग लगने से केबल व वहां भारी मात्रा में रखा गया गत्ता जल गया है। आग लगने के बाद क्षेत्र में एक बारगी हड़कंप मच गया। इस फैक्ट्री के आसपास की फैक्ट्रियों को भी सावधान किया गया। समय रहते दमकल के पहुंचने से आसपास के फैक्ट्री संचालकों व मजदूरों ने राहत की सांस ली।