April 30, 2024

बीकानेर: 72 घंटे पहले खाली हो गए शहर के होटल-धर्मशालाएं
बीकानेर। लोकसभा चुनाव में बाहरी लोगों को लेकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन ने होटलों व धर्मशालाओं के कमरे खाली कर दिए हैं। मतदान से 72 घंटे पहले तक बाहरी व्यक्तियों के बेवजह जिले में आने पर निगाह रखी जा रही है। पुलिस की 44 टीमें होटल- धर्मशालाओं की तलाशी ले रही हैं। एएसपी सिटी दीपक शर्मा एवं सीओ सदर रमेश के नेतृत्व में रविवार देर रात को जिलेभर के 29 थाना इलाकों में संचालित 260 होटल-ढाबों व धर्मशालाओं को खंगाला गया। पुलिस टीमों ने 164 होटल, 33 ढाबे एवं छह धर्मशालाओं में दबिश दी। पुलिस की ओर से विशेष चेकिंग अभियान तीन घंटे चला। इन चार घंटों में पुलिस ने जिलेभर में करीब 260 ढाबों, होटलों व रेस्टोरेंट को चेक किया। चेकिंग अभियान में 178 पुलिस जवान, 120 सीएपीएफ जवान एवं आरएसी के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते राजमार्गों पर स्थित होटल ढाबों व रेस्टोरेंट में बाहरी लोगों के आकर ठहरने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए औचक चेकिंग की गई। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 31 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।