May 19, 2024

गोधे की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत
बीकानेर। सर्वोदय बस्ती कृपालभैंरव मंदिर के पास डेढ माह पहले गोधे की टक्कर से घायल हुए बुजुर्ग की बीती रात मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गत १५ अक्टूबर की सुबह ७५ वर्षीय हनुमानसिंह घर से बाहर निकल रहे थे,इस दरम्यान पीछे की तरफ से दौड़ते आये आवार सांड ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। सिर और पंसलियों में गंभीर चोट लगने के कारण हनुमानसिंह कौमा में चले गये जिन्ह अंतिम सांस तक होश नहीं आया। ट्रोमा सेंटर में करीब डेढ माह तक कौमा में जिंदगी और मौत से जुझते रहे हनुमान सिंह की शुक्रवार की देर रात मौत हो जाने के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में भिजवा दिया,जहां परिजनों ने आपसी रजामंदी के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को ले गये। गोधे की टक्कर से घायल बुजुर्ग हनुमानसिंह की मौत के मामले को लेकर उनके रिश्तेदार सोहन सिंह पुत्र हमीरसिंह ने नया शहर थाना पुलिस को परिवाद देकर आरोप लगाया है कि अगर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने आवारा गोधें को पकडऩे के लिये प्रबंध किया होता तो बुजुर्ग हनुमानसिंह को जान से हाथ नहीं गंवाना पड़ता। उनकी मौत के लिये जिला कलक्टर और नगर निगम आयुक्त सीधे तौर पर जिम्मेदार है इसलिये दोनेां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये। थाने में परिवाद देने पहुंचे सोहन सिंह के साथ भाजपा पार्षद भगवती प्रसाद गौड़ और केके शर्मा ने बताया कि शहर में आवारा गाय-गोधे की टक्कर से आमजन की जान संासत में है। गली-मौहल्लो और सड़कों पर घूमने वाले गाय गोधों की टक्कर से आये दिन दुघर्टनाएं हो रही,जिनमें लोग की जान जा रही लेकिन जिला प्रशाासन और नगर निगम इन गाय-गोधों को पकड़ कर गौशाला में भिजवाने के पुख्ता बंदोबश्त नहीं कर रहे है।