May 19, 2024

जोधपुर। सूरसागर के व्यापारियों का मोहल्ला में दो गुटों के आमने सामने होने के बाद पथराव व आगजनी के मामले में शनिवार सुबह फिर विवाद हो गया दोनों गुटों ने फिर पत्थर फेंके पुलिस अधिकारी मौके पर उग्र युवकों के परिजन से समझाइश के प्रयास कर रही है। सूरसागर से बारावफात का जुलूस निकलने के बाद दुबारा विवाद हो गया सुभाष चौक में लोगों ने पत्थर फेंके स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई पुलिस के मौके पर पहुंचने से सभी भाग निकले पुलिस की टीमें पत्थर फेंकने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है। जोधपुर में दो गुट आमने-सामने, घरों के अंदर फेंके पत्थर, मदद के लिए गिड़गिड़ाई महिलाए सूरसागर में व्यापारियों का मोहल्ला शहर के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार होता है। जहां एक जने की पिटाई को लेकर उपद्रव हो गया। दोनों गुटों के लोग आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, एक मकान की प्रथम मंजिल पर कांच फोड़ दिए गए। कमरे के अंदर तक बड़े-बड़े पत्थर गिरने से खौफ पैदा गया। एक वृद्धा, उसके पुत्र व दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोगों को चोटें आई। खुलेआम न सिर्फ कार, बल्कि एक दुकान व आधा दर्जन दुपहिया वाहनों को जला दिया गया। दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। पथराव में एसीपी कमलसिंह व हैड कांस्टेबल शकील सहित डेढ़ दर्जन लोगों को चोटें आई।