May 19, 2024

बीकानेर। भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद अपने राजनैतिक काल के शुरूआती दौर से ही कांग्रेस खेमें में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नजदीकी होने रहे है,विगत विधानसभा चुनावों में रामेश्वर डूडी के सियासी इशारे पर ही दुसाद ने भाजपा का दामन थामने के बाद लूणकरणसर विधानसभा सीट से पार्टी टिकट की दावेदारी की थी,लेकिन भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने सहीराम की कांग्रेसी ब्रांड छवि को देखते हुए टिकट नहीं दिया। इससे खफा हुए सहीराम ने लूणकरणसर में भाजपा प्रत्याशी सुमित गोदारा के खिलाफ खुलकर भीतरघात किया। लूणकरणसर के सियासी गलियारों में सहीराम की भीतरघात के किस्से आज भी सुर्खियंा बने हुए है। कृषि मंडी चैयरमेन कार्यकाल के दौरान पद का दुरूपयोग कर मोटी कमाई के लिये अनेक कारनामों के कारण सुर्खियों में रहे सहीराम दुसाद का नया कारनामा गरीब पल्लेदारों के फर्जी ााते खुलवाकर उनमें साढे पांच करोड़ की धनराशी जमा करवाने के कारण सुर्खियों मेंं आने से बीकानेर में भाजपा की थोक के भाव फजीहत हो रही है। दुसाद का यह कारनाम उजागर होने के बाद बीकानेर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनसे किनारा कर लिया है। सहीराम दुसाद के नाम से जुड़ा नया कारनामा उजागर होने के बाद बीकानेर में पार्टी की दमदार छवि के नेताओं को आमजन के सामने खासा शर्मसार होना पड़ रहा है।
लूणकरसर सीट के लिये ये चल रही है कवायाद
जिले की जाट बाहुल्य लूणकरसर विधानसभा सीट के लिये भाजपा टिकट के दावेदारों में फिलहाल सुमित गोदारा का नाम प्रमुखता से सामने आया है,इसके अलावा दिपक पारीक भी लूणकरणसर सीट से भाजपा टिकट की दावेदारी की तैयारी में जुटे है। हालांकि देहात भाजपा जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद भी इस सीट से अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे थे लेकिन फर्जी खातों में पांच करोड़ की धनराशि जमा कराने के मामले में उनका नाम बदनाम हो जाने के बाद उनकी दावेदारी की मंशा अधूरी रह गई है। लूणकरसर सीट से कांग्रेस टिकट की दावेदारी के लिये पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल का नाम प्रमुखता से सामने आया है,लेकिन नेता प्रतिपक्ष इस सीट पर पार्टी टिकट के लिये जिला प्रमुख सुशीला सींवर की दावेदारी मजबूत करने मेें जुटे है। वहीं वर्तमान विधायक मानिक चंद सुराणा इस बार बढती उम्र को देखते हुए अपने बेटे जितेन्द्र सुराणा को चुनावी मैदान में उतारने के तैयारी कर रहे है।