May 20, 2024

बीकानेर- एटीएम कार्ड बदलकर रुपए किए पार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

श्रीडूंगरगढ़ । एटीएम कार्ड बदलकर रुपये पार करने एवं ठगी के मामले अब श्रीडूंगरगढ़ जैसे शहर में भी सामने आने लगे हैं। ऐसा एक मामला पांच जुलाई को कस्बे में गांधी पार्क के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम में सामने आया है। एटीएम में मौजूद एक युवक ने वहां रुपये निकालने आए व्यक्ति का एटीएम बदलकर रुपये पार कर लिए। इस सम्बंध में बिग्गाबास निवासी सीताराम रेगर ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वो मजदूरी का कार्य करता है। पांच जुलाई को वह एटीएम से रुपए निकालने गया था। वहां पर मौजूद एक युवक ने रुपए निकलने में मदद के बहाने उससे एटीएम के पिन पूछ लिए और पलक झपकते ही कार्ड बदल दिया। बाद में कार्ड खराब होने की बात कहते हुए बिना रुपए निकाले ही कार्ड लौटा दिया। जब उसने खराब कार्ड की शिकायत बैंक में की, तो उसके खाते से 3400 रुपए निकल जाने की बात सामने आई। अज्ञात शख्स ने एटीएम कार्ड बदल कर खाते से रुपए निकाल लिए थे। कांस्टेबल दीपेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई है। ठग युवक ने जो कार्ड बदल कर सीताराम को दिया था वह नोखा की किसी महिला का है तथा इस युवक द्वारा पहले उस महिला के साथ भी ठगी की जा चुकी थी। पुलिस ने इस युवक के फोटो, वीडियो वायरल किया है।