May 20, 2024

बीकानेर- सीसीटीवी फुटेज में आया चेहरा, तलाश शुरू:बैंक का एटीएम ताेड़ने का प्रयास

जैसलमेर राेड पर डूडी पंप के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम काे एक युवक ने ताेड़ने का प्रयास किया। देर रात हुई घटना की सूचना मिलते ही नयाशहर पुलिस माैके पर पहुंची। सायरन बजने पर आराेपी माैके से फरार हाे गया। गनीमत यह रही है कि वह एटीएम मशीनें के नीचे का गेट नहीं ताेड़ पाया। नयाशहर थाने के एसआई रणवीरसिंह ने बताया कि सवा एक बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम माैके पर पहुंची थी।

एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक शख्स का फुटेज आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वह पैदल जाते हुए दिखाई दिया है। हुलिया के आधार पर कैमराें की मदद से उसकी लाेकेशन ट्रेस की जा रही है। घटना काे लेकर थाने में फिलहाल काेई रिपाेर्ट दर्ज नहीं हुई है। बैंक अधिकारियों ने वारदात काे लेकर सूचना जरूर दी है।

पांच दिन से लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

जेलवेल राेड के एक मकान से 19 काे चाेर 2 लैपटाप चोरी।

मुरलीधर काॅलाेनी में मनाेज पुराेहित के मकान से ज्वैलरी और 25 हजार रुपए चाेरी।

जेलवेल राेड स्थित स्कूल से स्पीकर और रुपए चोरी।

21 जुलाई काे कैंसर हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. एमआर बरड़िया के घर से चाेर 50 हजार रुपए दिनदहाड़े चाेरी कर ले गए।

22 जुलाई की सुबह श्री नमीनाथ जैन मंदिर से धातु की भगवान श्रीशांतिनाथ की मूर्ति चाेरी अज्ञात व्यक्ति चाेरी कर ले गए। इन वारदातों में अभी काेई सुराग नहीं मिला है।