May 20, 2024

प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लापरवाही के आरोप में मुंशी निलंबित

प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर विकास न्यास के मुंशी हनुमान सिंह को निलंबित किया गया है। नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा ने बताया कि न्यास द्वारा 26 मई को आदेश जारी करते हुए हनुमान सिंह की ड्यूटी कच्ची बस्ती नियमन से न्यास के जयनारायण व्यास नगर योजना के सेक्टर आठ स्थित सामुदायिक भवन में लगाई गई थी। इसी श्रृंखला में 14 जून को कच्ची बस्ती नियमन का समूचा चार्ज कनिष्ठ लिपिक शकील अहमद को देने के लिए आदेश जारी किए गए, लेकिन हनुमान सिंह द्वारा कच्ची बस्ती नियमन संबंधी कागजात शकील अहमद को सुपुर्द नहीं की गई। इससे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में चल रहे शिविरों में संबंधित पत्रावलियों का कार्य सम्पादन नहीं किया जा रहा है। आहूजा ने बताया कि राजकीय कार्य के प्रति घोर उदासीनता और लापरवाही बरतने तथा उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना नहीं करने के कारण हनुमान सिंह को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। हनुमान सिंह प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थित देंगे और इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। आहूजा इन दिनों कार्यवाहक यूआईटी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।