May 3, 2024

बीकानेर में यहां हुआ तेज धमाका और हो गया इतना गहरा गड्ढा, पढ़ें पूरी खबर

नापासर. गुसाईंसर गांव में गुरुवार को तेज धमाके के साथ जमीन में गहरा गड्ढा बन गया। गुसाईंसर गांव से दो किमी दूर बीकानेर की तरफ वन विभाग की जमीन पर तलाई में यह गड्ढा बना। गड्ढे की चौडाई 15 से 20 फुट के बीच है। प्रथमदृष्टया गहराई का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। सूचना मिलने पर बीडीओ, नापासर पुलिस, सरपंच व पटवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

गुसाईंसर सरपंच रामकैलाश गोदारा के मुताबिक कुछ समय पहले यहां क्षेत्र के आसपास खुदाई में कुछ प्राचीन वस्तुएं मिल चुकी हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह गड्ढा पुरानी सभ्यता के किसी बोरवेल की वजह से या किसी भूगर्भीय हलचल के चलते हो सकता है। नापासर थानाधिकारी जगदीश पांडर ने गुसाईंसर में कुईंनुमा गहरा गड्ढा बनने की पुष्टि की है। उन्होंने हाथ से खुदे किसी पुराने बोरवेल के धंस जाने से गड्ढा बनने की आशंका जताई है। पांडर का कहना है कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों और भूगर्भ विभाग को अवगत करा दिया गया है। मौके पर बीडीओ दिनेश चंद्र मिश्रा भी पहुंचे। उनके मुताबिक एसडीएम को घटना से अवगत करवा दिया गया है। जमीन वन विभाग की है, लिहाजा संबंधित विभाग को अवगत करवाया जाएगा।