May 17, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी बोले- हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, धरना-प्रदर्शन अधिकार, ‘बीजेपी ने पुलिस के साथ मिलकर चुनाव में की धांधली’

जोधपुर। लोकसभा सीट जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने गुरुवार को जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने पोलिंग के दिन 26 अप्रैल को फलोदी के बेंगटी कला गांव में हुए घटनाक्रम को लेकर कई आरोप लगाए। कहा- बीजेपी ने पुलिस के साथ मिलकर चुनाव में धांधलियां कीं। जगह-जगह हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

उचियारड़ा ने गुरुवार को कहा- हमारे तीन कार्यकर्ताओं के पैर में फ्रैक्चर है, जिन्हें एमडीएम हॉस्पिटल (जोधपुर) में एडमिट करवाया गया है। घटना में दो दिन का समय बीतने के बाद भी पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिस व्यक्ति को पुलिस ने डंडे के साथ मौके से पकड़ा था, उसे छोड़ दिया गया।

कांग्रेस समर्थकों के फर्जी वोट डाले गए

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेंगटी कला की घटना को लेकर उचियारड़ा ने कहा- वहां के 90 प्रतिशत वोट कांग्रेस समर्थित हैं। उन मतदाताओं के फर्जी वोट भी डाल दिए गए। मामले में विवाद में दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई लेकिन पुलिस ने एक ही पक्ष के 11 लोगों को पकड़ लिया, उनके साथ मारपीट की गई। विरोध करने पर 48 घंटे बाद उन्हें पेश किया गया। इस घटना को लेकर वो एसपी से मिलने मौके पर गए, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने को राजी नहीं थी।

मांगें नहीं मानी गईं तो बिना रास्ते को अवरूद्ध किए हम थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद एसपी ने कॉल कर कहा कि आपकी तीनों मांगें मान ली गई हैं, आप धरना उठा लीजिए। जिसमें एसपी के निर्देश पर आए एडिशनल एसपी ने कहा आपकी मांगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बिना पहचान के धरपकड़ नहीं की जाएगी, लेकिन कल हमें पता चला कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर ही दर्ज नहीं की।

जबकि हमने धरने को इसलिए उठाया कि पुलिस ने हमें एफआईआर दर्ज करने, कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर करने की बात कही थी, लेकिन पुलिस जिस प्रकार से सरकार के साथ मिलकर जो घटना कर रही है उसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन करना हमारा अधिकार है, लेकिन पुलिस ने मार्ग अवरूद्ध करने का मामला दर्ज किया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठेंगे।

पुलिस ने नहीं की जांच

जहां जहां भी विवाद हुए वहां सभी जगह कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस कैमरे की जांच ही नहीं कर रही है। कहा जा रहा है कि कैमरे जयपुर चले गए हैं, फुटेज मंगवाए हैं। पुलिस विवाद करने वालों कार्रवाई नहीं कर रही है।