May 2, 2024

प्रो. सिंह से मिले प्रो. विनोद कुमार
बीकानेर
.महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
एसकेआरएयू के कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि दोनों संस्थानों के संसाधनों का समुचित उपयोग विद्यार्थी हित में करने के उद्देश्य से गत वर्ष दिसम्बर में दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों द्वारा किए जा सकने वाले कार्यों की प्राथमिकताएं प्रस्तावित कर ली गई हैं। इसके अनुरूप कार्ययोजना बनाई जाएगी तथा दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा साझा प्रयास होंगे, जिससे विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिल सके। प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय के खजूर अनुसंधान केन्द्र और यहां की खजूर की प्रजातियों के बारे में बताया। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की जानकारी दी।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि पर आधारित पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगे। उन्होंने एसकेआरएयू की लैंड स्कैपिंग की सराहना की तथा विश्वविद्यालय के उद्यान विशेषज्ञ के तकनीकी सहयोग से एमजीएसयू में भी सघन हरियाली की कार्ययोजना के बारे में बताया। प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कुलपति सचिवालय सभागार का अवलोकन किया तथा प्रदेश का पहला वर्चुअल दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए प्रो. आर. पी. सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के मूल्य संवर्धित उत्पादों एवं इसकी मार्केटिंग के बारे में भी जाना। विश्वविद्यालय के कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र और इसकी कार्यविधि के सम्बंध में भी चर्चा हुई। प्रो. सिंह ने बताया कि राजस्थान में ऐसे दो केंद्र हैं। इनमें एक बीकानेर तथा दूसरा उदयपुर में है। इस दौरान बागवानी विशेषज्ञ डॉ. इंद्र मोहन वर्मा, विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा, एमजीएसयू के कमल कांत शर्मा मौजूद रहे।