April 27, 2024

बीकानेर. पीबीएम अस्पताल पिछले ल बे समय से अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर सुर्खियों में रहा है। वहां कुछ न कुछ ऐसा घटित होता रहता है जिससे प्रशासनिक लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता देखने को मिलती है।
मंगलवार को भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। पीबीएम अस्पताल से स बद्ध हल्दीराम मूलचंद अस्पताल में भर्ती अपने पिता की ड्रिप को संभालने बात करने गए बेटे के साथ यहां तैनात एक नर्सिंग कार्मिक ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। पीडि़त ऋषिराज किराडू का आरोप है कि उसके पिताजी गोपाल दास किराडू हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलोजी अस्पताल में भर्ती थे।

उनकी तबीयत बिगडऩे के कारण में ऋषिराज नर्सिंग स्टाफ को बुलाने जा रहा था तभी बीच में एक नर्सिंग कर्मी ने उसे रोक लिया और कहा कि वत नर्सिंगकर्मी को बुला रहा है, उसने किराडू को पीछे चलने की बात कही। लेकिन उसके साथ जाते वक्त पता चला कि उसने शराब पी रखी थी और नशे में धुत था। इस पर किराडू ने उसे कहा कि वह स्वयं ही नर्सिंगकर्मी से मिल लेगा। जब यह कहकर किराडू आगे गए तो उस कार्मिक ने गेट को बजाते हुए किराडू के पीछे से सिर पर लाठी से वार किया। इस दौरान किराडू ने अपने सिर का बचाव करने के लिए अपना हाथ बीच में रखा तो उसने दो से तीन वार उसके हाथ पर वार किऐ जिससे किराडू के हाथ में फ्रेक्चर आ गये।

किराडू ने बताया कि वह संभलने की स्थिति में नहीं था और न ही में नर्सिंग स्टाफ के पास जा सका। इस बीच उसके पिताजी की मृत्यु हो गई। किराडू ने पूरे मामले की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार यह कार्मिक सभी से ऐसा ही बर्ताव कर रहा था और हमेशा करता भी उस का नाम ग्वालदास बताया जा रहा है।