May 10, 2024

महिला ने पति और सास के खाने में मिलाया जहर, पसंद के लड़के से शादी नहीं होने से थी नाराज

हनुमानगढ़। अपनी पसंद के लड़के से शादी नहीं होने से नाराज एक महिला ने अपने पति और सास के भोजन में जहरीला पदार्थ मिला दिया। खाना खाने से पति का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद महिला के पिता सहित पीहर पक्ष के लोगों ने महिला के पति और मां को झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। इस मामले में पति ने जंक्शन पुलिस थाने में पत्नी, सास-ससुर और साले के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मामले में युवराज सिंह (30) पुत्र अन्नासिंह निवासी वार्ड 50, चूना फाटक, जंक्शन ने बताया कि उसकी शादी चार मार्च 2022 को ज्योति (25) पुत्री भंवरसिंह निवासी एसडीएम कॉलोनी, जंक्शन के साथ हुई थी। उसका एक बेटा है। शादी के बाद से ही ज्योति उसे पसंद नहीं करती थी। वह उसके साथ अपना जीवन हंसी-खुशी से नहीं बीता सकती थी। उसे अपनी इच्छा से शादी करनी थी। उसकी बहन अरूणा भी अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही है। ज्योति ने अभद्र और असभ्य भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। ज्योति उसकी मां के साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करती थी। ज्योति बिना सूचना दिए अपने पिता भंवरसिंह, माता लाजवंती और भाई रविन्द्र सिंह को बुलाकर उनके साथ पीहर चली जाती। ज्योति का पिता भंवरसिंह खुद पुलिस में होने की बात कहकर झूठे मामले में फंसाकर जेल में डालने की धमकी देता था। साथ ही मकान हड़पने की बात कहता था। इनकी धमकियां से तंग आकर उसने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिया। ज्योति ने एक दिन उसके और उसकी मां के खाने में जहरीला पदार्थ मिला लिया। इस खाने को खाने से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। उसे धुंधला दिखाई देने लगा।

जहरीले खाने से ऐसा प्रभाव पड़ा कि वह डिप्रेशन में चला गया। इस कारण उसकी नौकरी भी छूट गई। इसके बाद उसने घर का खाना बंद कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी ज्योति उनके बच्चे को साथ लेकर पीहर चली गई। उसने ज्योति को कई बार समझाया और घर बसाने को कहा, लेकिन ज्योति नहीं मानी। पंचायत में उसके पिता और भाई ने कहा कि वह उसे और उसकी मां को मारकर ज्योति का प्लाट पर कब्जा करवाएंगे। झूठे मामले में फंसाकर जेल में भिजवाने की भी धमकी दी। पुलिस ने ज्योति, भंवरसिंह, लाजवंती और रविन्द्र के खिलाफ हत्या प्रयास, रंगदारी मांगने सहित विभिन्न आरोप संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एएसआई शिवनारायण कर रहे हैं।