May 20, 2024

बीकानेर. कोरोना की रोकथाम के लिये शहर के तीन थाना इलाकों में घोषित कफ्र्यू में छूट दिये जाने केेेेे लिये जिला प्रशासन की ओर गाइड लाईन समझ में नहीं आने के कारण शुक्रवार सुबह फड़ बाजार में गैर अनुमत श्रेणी के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली,एक के बाद एक खुली दर्जनभर से ज्यादा दुकानों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने दुकानें बंद कराई तो दुकानदारों का आक्रोश भड़क गया,इससे एकबारगी माहौल गरमा गया। बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइस कर मामला शांत कराया। करीब घंटेभर कायम रहे इस माहौल के दौरान दुकानदारों को जिला प्रशासन की गाइड लाईन समझाने के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद कोटगेट थाने की एसआई सविता ढाल ने बताया कि सुबह फड़बाजार क्षेत्र में कुछ दुकानदारों नेे गलतफहमी के चलते गाईडलाईन के विरूद्ध दुकाने खोली गई जिससे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच उन्हें समझाइश दुकानों को बंद करवाया गया। उन्होंने बताया कि गाईडलाईन के मुताबिक प्रतिदिन एक साईड की दुकाने खोलने की स्वीकृति दी गई है,उन्होन कहा कि गाइड लाईन का उल्लघंन कर दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।