May 8, 2024

बीकानेर. जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखंड क्षेत्रों में टिड्डी नियंत्रण के लिए केमिकल का उपयोग किया जा रहा है और ट्रैक्टर के माध्यम से यह कार्य बेहतर तरीके से संपादित हो रहा है । उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि जहां भी टिड्डी नियंत्रण के कार्य के लिए ट्रैक्टर और केमिकल का उपयोग होता है, पटवारी उपस्थित रहना चाहिए। जहां भी कृषि विभाग का अधिकारी टिड्डी नियंत्रण को अंजाम देता है वहां की संपूर्ण कार्यवाही में राजस्व विभाग का अधिकारी या कर्मचारी भी उपस्थित रहना चाहिए और इसके बाद उपखंड अधिकारी द्वारा कार्यवाही की सत्यापन करने के बाद ही भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखंड मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहना चाहिए और यहां टिड्डी नियंत्रण बाढ़ नियंत्रण और कोविड-19 पर संपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, महाप्रबंधक उद्योग मंजू नैन गोदारा, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर तथा सभी उपखंड क्षेत्र से उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी उपस्थित थे।