May 13, 2024

चार दिसम्बर को रामेश्वर जायेगी तीर्थ यात्रियों की पहली रेलगाड़ी
बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के तहत बीकानेर रेलवे स्टेशन से स्पेशल पहली रेलगाड़ी रामेश्वरम् के लिए 4 दिसम्बर को अपराह्न 3:40 बजे रवाना होगी। इसमें 588 तीर्थ यात्री यात्रा करेंगे। देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के अनुसार तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों में बीकानेर के 216, चूरू के 132, हनुमानगढ़ के 158, श्रीगंगानगर के 78 यात्री शामिल है। चयनित तीर्थयात्रियों को 4 दिस बर को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे गेट नंबर दो पर उपस्थित होना होगा। सभी तीर्थ यात्रियों को मूल आवेदन पत्र में मेडिकल करवाकर तथा अपने दो-दो पास पोर्ट साइज रंगीन फोटो व आधार कार्ड लाना होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीकानेर जिले के हवाई यात्रा से रामेश्वरम् धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को 3 दिस बर को शाम 4 बजे तक होटल मिनी महल, मार्डन टाउन, मालवीय नगर,जयपुर में तथा चूरू जिले के 25, हनुमानगढ़ जिले के 05 एवं श्रीगंगानगर जिले के 20 हवाई तीर्थ यात्रियों को 7 दिस बर को शाम चार बजे तक होटल मिनी महल, मार्डन टाउन, मालवीय नगर जयपुर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है। हवाई तीर्थ यात्रियों को यात्रा प्रभारी महेश कुमार शर्मा के मोबाइल न बर 9928178898 पर अपने आधार कार्ड की प्रति भेजनी होगी। इस न बर पर हवाई तीर्थ यात्रा संपर्क भी कर सकेंगे।