May 9, 2024

बीकानेर: पानी से लबालब अंडर ब्रिज में डाल दी सवारियों से भरी रोडवेज बस

बीकानेर आगार की बस के चालक ने भारी लापरवाही करते हुए कई सवारियों की जान खतरे में डाल दी। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से इनकी जिंदगी बचाई जा सकी। दरअसल, बस चालक ने पानी से लबालब भरे अंडर ब्रिज में उस डाल दी, जो आगे जाकर रुक गई। अगर बारिश बारिश का पानी यहां पहुंचता रहता तो खतरा हो सकता था। अमरपुरा से बीकानेर जाने वाली रोडवेज बस सुबह यहां से निकल रही थी। रोड अंडर ब्रिज में पानी भरा हुआ था। करीब चार से पांच फीट पानी था। चालक ने लापरवाही करते हुए इतने पानी में बस को डाल दिया। उसे उम्मीद थी कि बस निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंडर ब्रिज के ठीक नीचे जाकर बस फंस गई और बंद भी हो गई। लाख कोशिश करने के बाद भी बस स्टार्ट नहीं हुई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने बस चालक व कंडक्टर के साथ ही सवारियों को अंदर ही रहने की सलाह दी। एसडीएम को फोन किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर क्रेन मंगवाई। इस क्रेन से बस को जोड़कर बाहर निकाला गया। बाद में एसडीएम ने वहीं पर चालक को जमकर डांट लगाई। चालक ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली।