May 21, 2024

बीकानेर / एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड : पुलिस कस्टडी में हुई थी युवक की मौत, न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम
बीकानेर। संभाग के चूरू जिले के भालेरी पुलिस कस्टडी में दहेज प्रताडऩा के मामले में चलती बस से कूदे आरोपी की मौत हो गई। मामले में एसपी ने भालेरी एसएचओ और 2 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना-प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश और एसपी दिगंत आनंद भी शनिवार देर रात तारानगर पहुंचे। परिजनों की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए भालेरी थानाधिकारी केदारमल मीणा सहित कॉन्स्टेबल सत्यवीर और भैरो सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मामले में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, मामले की न्यायिक जांच और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की मांग पर सहमति बनी। रविवार सुबह डीबी अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस टीम तैनात की गई है। मौके पर चूरू डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क, तारानगर डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा, महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया, तारानगर थानाधिकारी गोविन्दराम विश्नोई, एसआई रामप्रताप और अल्का मौके पर पहुंचे। वहीं डीबी अस्पताल में न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि भालेरी पुलिस ने मृतक प्रमोद निवासी ढांढण को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था। जिसे शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश करने के लिए तारानगर ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में प्रमोद बस से कूद गया। आरोपी प्रमोद को गंभीर हालत में तारानगर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।