May 21, 2024

अब डिस्कॉम के टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती की ऑनलाईन परीक्षा में नकल का खुलासा, बीकानेर सहित प्रदेश के कई शहरों में कार्रवाई

बीकानेर। राजस्थान में हो रहे कॉम्पिटिशन एग्जाम में नकल के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पटवारी, रीट और कॉन्स्टेबल के बाद अब डिस्कॉम के टेक्निकल असिस्टेंट में नकल का खुलासा हुआ है। यह एग्जाम ऑनलाइन था। इसके बाद भी माफिया ने सेंधमारी कर दी। पूरे सिस्टम को हैक कर लिया और नकल करवाई गई। ATS ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम का अभी तक खुलासा नहीं किया है।
शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टेक्निकल असिस्टेंट के 1512 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पहले ATS अपने स्पेशल ऑपरेशन के लिए काम कर रही थी।
एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया कि साइबर वर्ल्ड में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। इस दौरान ATS की टीम को यह भनक लगी कि ऑनलाइन एग्जाम वाले सिस्टम को हैक किया गया है और उन्हें रिमोट पर लिया गया है। पता चला कि जो कम्प्यूटर हैक किए जा रहे हैं, वहां बिजली विभाग की टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा होने वाली है।
सूचना मिली कि बीकानेर में एक सेंटर पर सिस्टम को हैक किया गया है। ATS और SOG ने मिलकर डिस्काॅम के अधिकारियों को इसके बारे में बताया।
शनिवार को टीम बनाकर बीकानेर समेत अलवर, कोटा आदि शहरों के सेंटरों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में संदिग्ध कैंडिडेट और एग्जाम कॉर्डिनेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। टीम ने दो लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

ऐसे हो रही थी नकल
आईजी विकास कुमार ने बताया कि हाईटेक तरीके से नकल कराने का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है। सामने आया कि इस गिरोह में एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी लगाने वाले कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत है।
जब कैंडिडेट एग्जाम देने बैठता तो वह यह बहाना बना देता कि सिस्टम काम नहीं कर रहा है। इसके बाद शुरू होता है पूरा खेल। गिरोह के लोग पहले से मिलीभगत कर एग्जाम में काम आने वाले सिस्टम में रिमोट सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर देते थे।

इन जिलों में नकल की आशंका
SOG के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर व कोटा सहित कई शहरों में नकल गिरोह सक्रिय था। एक टीम बनाकर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो आगे की पड़ताल कर रहे हैं। इसमें जिन सेंटर पर एग्जाम हो रहे थे, वहां के कर्मचारियों और अधिकारी भी संदिग्ध हैं। इन्हें भी हिरासत में लिया गया है। टीम अभी पूछताछ कर रही है।

कैश बरामद
पुलिस ने नकल करने वालों को हिरासत में लेते हुए कुछ कैश भी बरामद किया है। अलवर से करीब तीन लाख रुपए बरामद करने की सूचना है, जबकि बीकानेर से तीन लोगों से पूछताछ हुई है। किसी की गिरफ्तारी के बारे में अब तक नहीं बताया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजस्थान के कई जिलों में इस परीक्षा से जुड़ी धांधली सामने आ सकती है। प्रत्येक कैंडिडेट से छह लाख रुपए लिए गए थे। फिलहाल ये पता किया जा रहा है कि नकल कब से हो रही है और किस किस परीक्षा में किन कैंडिडेट को नकल करवाई गई है।