April 27, 2024

बीकानेर / झगड़े से इतना गुस्साया कि बाहर से लोगों को बुलवा कर पिटवा दिया मां और भाई को

सदर थाने में कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में एक युवक ने भाई से झगड़े के बाद ससुराल पक्ष को बुलाकर अपनी माता व भाई की पिटाई करवा दी। इस संबंध में सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार बलवीरो बाई (51) पत्नी नायब सिंह निवासी गांव जंडावाली ने रिपोर्ट दी कि उसके दो लडक़े गुरप्रीत व मनप्रीत 14 जून की रात करीब नौ बजे आपस में झगड़ा करने लगे। उसने बीच-बचाव कर छुड़ाया। इसके बाद मनप्रीत ने अपने ससुराल बहलोलनगर फोन कर झगड़े के बारे में बता दिया। उसी रात्रि को करीब 12 बजे बहलोलनगर से बन्ताराम पुत्र महंगाराम, बन्शो देवी पत्नी बन्ताराम तथा बन्ताराम के लडक़े रांझा, बिल्लू व मानक घर आए। सभी ने उससे व उसके लडक़े गुरप्रीत से मारपीट की। इसके बाद उसे व गुरप्रीत को गाड़ी में डालकर हनुमानगढ़ जंक्शन में जेल के पास छोडकऱ चले गए। रास्ते में उसकी जेब से रुपए, मोबाइल फोन तथा कानों की बालियां छीन ली। मारपीट में घायल उसके लडक़े गुरप्रीत को टाउन के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मारपीट-छीनाझपटी व अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुत्रवधू ने लगाया ससुर पर चोरी का आरोप
हनुमानगढ़. एक महिला ने ससुर सहित दो जनों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में सविता पत्नी प्रेमसिंह जाट निवासी रणजीतपुरा ने बताया कि 8 जनवरी 2022 को वह व उसका पति बच्चों सहित लखूवाली पुलिस चौकी में घरेलू विवाद को लेकर बयान दर्ज करवाने के लिए गए हुए थे। चौकी इंचार्ज के साथ वे अपने घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। चूल्हा उखाड़ कर फेंका हुआ था। घर के संदूक में रखी हुई उसकी सास की 7-8 तौला की मोहर गायब थी। यह सब उसके ससुर ओमप्रकाश पुत्र बेगाराम जाट निवासी रणजीतपुरा व उसके भाई देवीलाल ने किया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच लखूवाली चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल जसवन्त सिंह को सौंपी है।