May 3, 2024

बीकानेर के तीन हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर और ईनामी बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

जयपुर। भांकरोटा थाना पुलिस ने बीकानेर के तीन हार्डकोर,हिस्ट्रीशीटर और ईनामी बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों बदमाशों पर हत्या, हत्या का प्रयास, फायरिंग, लूट, अवैध वसूली, मारपीट और अन्य कई गंभीर अपराधों के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों के पंजाब हरियाणा की खूंखार गिरोह से संबंध हैं। पुलिस ने बदमाशों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गैंग अपराधों की रोकथाम और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पिछले कई दिनों से अभियान चला रखा है। इसी के तहत एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी देवेन्द्र सिंह और थानाधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बदमाशों पर निगरानी रखी जा रही थी। टीम ने 21 जून को रात करीब दस बजे महापुरा अंडरपास रिंग रोड गश्त के दौरान एक लग्जरी कार को आता हुआ देखकर उसे हाथ के इशारे से रुकवाया। गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों को जब चैक किया जा रहा था, तभी चालक ने कार को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने तत्काल उनकी गाड़ी के आगे सरकारी गाड़ी लगा दी। इससे वह भागने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके पास पिस्टल, तमंचा और कारतूस मिले। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू सुभाषपुरा सदर बीकानेर, दानाराम सिहाग लुणकरणसर बीकानेर और हरिओम रामावत कोलायत बीकानेर का रहने वाला हैं। बदमाशों के खिलाफ हत्या,हत्या का प्रयास,फायरिंग,लूट,अवैध वसूली, मारपीट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

लूट का बना रहे थे प्लान
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर में फरारी के दौरान लूट का प्लान बना रहे थे। पंजाब और हरियाणा से चर्चित मामलों में फरार आरोपियों के साथ फरारी काटने में इन बदमाशों ने सहयोग किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजूसिहं का जयपुर में पूर्व में चौमूं और वैशाली नगर इलाके में पायरिंग करने की घटनाओं में गिरप्तारी हो चुकी है। आरोपी राजेन्द्र सिंह बीकानेर जिले में गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में वांछित है जो फरार चल रहा हैं। अपराधी बीकानेर शहर में भी अवैध वसूली और रंजिश में फायरिंग करने की कई घटनाओं में शामिल रहा हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश और बिहार से अवैध हथियार लेकर आए थे।