May 4, 2024

एक दिन की नवजात को बस में छोड़ गई मां : ड्राइवर गोद में लेकर सवारियों से पूछता रहा- ये बच्ची किसकी है?

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एक दिन पहले जन्मी नवजात बालिका बस की सीट पर लावारिस हालत में मिली है। ये बस बुधवार को जोधपुर से पाली होते हुए सुबह 8.15 बजे तक प्रतापगढ़ पहुंची थी। सारी सवारियां उतरने के बाद मासूम की रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर ड्राइवर ने मौके पर बची सवारियों को बारी-बारी से बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन बच्ची और उसके परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चला। जिस पर प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद नवजात को जिला अस्पताल के शिशु इकाई वार्ड में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने उसकी जांच की। बच्ची एकदम स्वस्थ्य है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगा रही है।

पाली से आई थी महिला
बच्ची कहां से आई? किसकी है? जब भास्कर ऐप ने इसकी पड़ताल की तो सच सामने आया। दरअसल, मासूम जिस कपड़े में लिपटी हुई थी, उसके पीछे अस्पताल की मुहर लगी थी। जो पाली जिले के लोढ़ा हॉस्पिटल की है। पूछताछ करने पर डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि अभी 1 सप्ताह में यहां कोई डिलीवरी नहीं हुई है। यहां कुछ दिन पहले सिजेरियन डिलीवरी हुई है, लेकिन वह दोनों ही बच्चे है।
मंगलवार यानी कल सुबह घर से डिलीवरी होकर एक महिला जरूर आई थी। उसकी ब्लडिंग हो रही थी, यहां उसका इलाज भी किया गया है। उनसे एक बच्ची का जन्म दिया था। जिसे मंगलवार देर शाम छुट्‌टी दे गई थी। वह प्रतापगढ़ क्षेत्र की ही रहने वाली है। उन्होंने हॉस्पिटल में यह भी बताया कि यहां वह मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस इनका पता लगा रही है।

बच्ची प्री मैच्योर
प्रतापगढ़ अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ईश्वर मीणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस स्टाफ ने आज सुबह नवजात बालिका को भर्ती कराया है। इसका वजन 2 किलो 100 ग्राम है। बच्ची प्री मैच्योर लगी रही है, लेकिन पूरी तरह से स्वस्थ है। बस के अंदर से जो नवजात मिला वह बालिका है। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ पूरी तरीके से देखरेख में लगा हुआ है।

बाल सुरक्षा समिति को दी जानकारी
कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन नियमों के तहत आजकल नवजात के परिजनों पर मामला दर्ज नहीं हो रहा है। हमें सुबह एक नवजात बच्ची स्लीपर बस से मिली। हमने उसको शिशु इकाई केंद्र में भर्ती कराया है। फिलहाल बच्ची स्वस्थ है। बाल सुरक्षा समिति को अवगत करा दिया है।