May 5, 2024

बीजेपी-कांग्रेस की अपने जिताऊ बागियों पर नजर, नतीजों से पहले मनाने का काम शुरू; 12 से ज्यादा बागी पहुंच सकते हैं विधानसभा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे, लेकिन कांग्रेस-भाजपा अभी से अपने मजबूत बागियों पर नजर बनाए हुए हैं। मतदान के बाद आए वोटिंग प्रतिशत और रुझान को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस बार 12 से ज्यादा बागी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच सकते हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रदेश नेतृत्व ने जिताऊ बागियों से संपर्क साधने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि अगर बहुमत के आंकड़े को छूने में कोई दिक्कत आए तो अपने रूठों को तुरंत मनाया जा सके।

चुनावी मैदान में थे दोनों पार्टियों के करीब 44 बागी
मतदान से पहले की स्थिति पर नजर डाले तो दोनों पार्टियों के करीब 44 बागियों ने चुनाव लड़ा था। राजनीति के जानकारों का मानना है कि इनमें से करीब एक दर्जन से ज्यादा बागी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच सकते हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों ने अपने-अपने बागियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी के बागी
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 20 तो बीजेपी के 25 बागी मैदान में थे। अंतिम समय में कोटा जिले की लाडपुरा सीट से बागी भवानी सिंह राजावत ने पार्टी प्रत्याशी को समर्थन दे दिया था। अब मतदान के बाद बीजेपी इनमें से कई बागियों से संपर्क साध रही है। इसी तरह से कांग्रेस भी अपने बागियों को मनाने के प्रयास में जुट गई है।

इन सीटों पर बागी दे रहे कड़ी टक्कर
– शिव विधानसभा से बीजेपी के बागी रविन्द्र सिंह भाटी और कांग्रेस के बागी फतेह खान के बीच कड़ा मुकाबला।
– चित्तौड़गढ़ में बीजेपी के बागी चंद्रभान सिंह आक्या दे रहे कड़ी टक्कर।
– डीडवाना में बीजेपी के बागी यूनुस खान दे रही कड़ी टक्कर।
– शाहपुरा (भीलवाड़ा) में बीजेपी के बागी कैलाश मेघवाल ने बनाया कड़ा मुकाबला।
– सवाई माधोपुर में बीजेपी की बागी आशा मीणा ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला।
– झोटवाड़ा से बीजेपी के बागी आशुसिंह सुरपुरा त्रिकोणीय मुकाबले में।
– बानसूर से बीजेपी के बागी रोहिताश्व शर्मा दे रहे कड़ी टक्कर।
– बूंदी से बीजेपी के बागी रूपेश शर्मा त्रिकोणीय मुकाबले में।
– डग (झालावाड़) से बीजेपी के बागी रामचंद्र सुनारीवाल त्रिकोणीय मुकाबले में।
– शाहपुरा (जयपुर) से कांग्रेस के बागी आलोक बेनीवाल दे रहे कड़ी टक्कर।
– नागौर से कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान त्रिकोणीय मुकाबले में।
– बसेड़ी से कांग्रेस के बागी खिलाड़ीलाल बैरवा दे रहे कड़ी टक्कर।
– लूणकरणसर से कांग्रेस के बागी वीरेन्द्र बेनीवाल भी मुकाबले में।
– पुष्कर से कांग्रेस के बागी गोपाल बाहेती मुकाबले में।
– विराट नगर से कांग्रेस के बागी रामचंद्र सराधना त्रिकोणीय मुकाबले में।