May 9, 2024

बिना चुनाव जीते यूं ही सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को भाजपा ने नहीं बनाया मिनिस्टर, सामने आया ऐसा बड़ा अपडेट

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का गठन शनिवार को हो गया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई। अब मंत्रीपरिषद में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या 25 हो गई है। अभी 5 मंत्रियों के पद खाली रखे गए हैं। खास बात तो यह है कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सामने आया एक नाम सभी को चौंका गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसे ही सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी का नाम पुकारा तो सभी लोग चौंक गए। दरअसल, टीटी श्रीकरणपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी है। जहां 5 जनवरी को चुनाव होना है। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव टल गया था। ऐसे में जानते हैं कि आखिर कौन हैं सुरेंद्रपाल सिंह टीटी।

नाम: सुरेंद्रपाल सिंह टीटी
विधानसभा क्षेत्र: श्रीकरणपुर
कौनसी बार जीते: चुनाव 5 जनवरी को प्रस्तावित
उम्र: 71 वर्ष
शिक्षा: स्नातक
मंत्री क्यों बनाया
1. आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी टीटी की स्थिति कांग्रेस प्रत्याशी रुबी कुन्नर के मुकाबले कमजोर बताई जा रही थी। ऐसे में चुनाव से पहले ही मंत्री बनाकर चुनावी फायदा लेने की सोच हो सकती है।
2. श्रीगंगानगर जिला पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में किसी सिख को मंत्रीमंडल में स्थान दिया गया हो।
3. टीटी आरएसएस के सहयोगी संगठन भारतीय किसान संघ से भी जुड़े रहे हैं।
राजनीतिक सफर: रेलवे के टीटीई की नौकरी छोड़ लगभग 35 साल से राजनीति में सक्रिय। वर्ष 1988 में किसान संघ के जिलाध्यक्ष से राजनीति शुरू की। वर्ष 1993 से वर्ष 2018 के मध्य छह बार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2003 व 2103 में जीतने पर राज्यमंत्री के पद पर रहे। हालांकि, वर्ष 1993, 1998, 2008 व 2018 में पराजय का मुंह देखना पड़ा। वर्ष 2003-08 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी कृषि राज्यमंत्री रहे।
वहीं, वर्ष 2013-18 में सुरेंद्रपालसिंह टीटी श्रम विभाग राज्यमंत्री व खान राज्यमंत्री रहे।
पारिवारिक पृष्ठभमि: किसान परिवार में जन्मे भाजपा प्रत्याशी टीटी गांव 52 जीजी गुलाबेवाला में रहते हैं। टीटी की पत्नी का नाम दलजीत कौर, पुत्र का नाम समनदीप सिंह बडि़ंग व बेटी परमजीत कौर है। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है।