May 20, 2024

सुसाइड मामले में फंसा भाजपा नेता : राशन डीलर ने सुसाइड नोट में भाजपा नेता व ग्रामीणों पर लगाए थे आरोप, 19 के खिलाफ मामला

राजसमंद। खमनोर थाना क्षेत्र में अधेड़ राशन डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में बुधवार को भाजपा नेता, सूदखोर और ग्रामीणों सहित 19 के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। मामला मृतक की पत्नि ने खमनोर थाने में दर्ज करवाया। कर्ज से परेशान होकर भाजपा नेता सहित अन्य के पास गहने रख राशन डीलर ने पैसे उधार लिए थे, कर्ज को लेकर वे उसे परेशान कर रहे थे। मृतक को गांव के लोग भी जमीन विवाद को लेकर परेशान कर रहे थे। राशन डीलर ने गत दिनों 3 लाख रुपए लूट का मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया था, लेकिन मामला झूठा निकला। पुलिस ने उसे पकड़ पैसे बरामद किए थे। जिसके बाद राशन डीलर परेशान रहने लगा और आत्महत्या कर ली।
नाथद्वारा पुलिस डिप्टी छगनलाल राजपुरोहित ने बताया कि झालों की मदार निवासी गोपालकृष्ण सालवी (51) पुत्र विजयराम सालवी ने मंगलवार शाम को पुराने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुुधवार को मृतक की पत्नी ने सुसाइड नोट के आधार पर 19 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मृतक गोपाल की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टाकटा गांव में एक मकान और किराणा व कपड़े की दुकान बना रखी है। मंगलवार शाम को गोपाल कृष्ण दुकान पर ही थे। शाम को घर में फांसी लगा ली। पुलिस ने शव खमनोर मॉर्च्युरी में रखवाया। आत्महत्या करने से पहले गोपाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा।
शिकायत में बताया कि गांव में आशापुरा माताजी के मंदिर का कपड़ा देते थे, जिसमें करीब 7 बिस्वा डोली की जमीन गांव वालों ने दी थी। इस जमीन पर गोपाल का घर बना हुआ है। पडोसी प्यारचन्द जैन ने कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया व रास्ता भी रोक दिया। फिर समझौता हुआ और प्यारचन्द को 55 हजार रूपए भी दिए। फिर भी अभी रास्ता नहीं दिया। गोपाल की पत्नी ने बताया कि भाजपा नेता तनमुख सोनी ने गोपाल के बैंक से सोना निकलवाकर अपने पास रख लिया था। 58 हजार रूपए मृतक को दिए थे और बैंक में 5 लाख 77 हजार जमा करवाए। सोनी ज्यादा रुपए मांगकर परेशान करता था। इसी तरह अन्य सूदखोर भी जमीन लेने के लिए परेशान कर रहे थे।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 19 जनों के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाना पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। बुधवार सुबह मेडिकल बॉर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। सुसाइड नोट में तीन सुदखोरों से रकम दिलाने की मांग की। मृतक ने सुसाइड नोट में तीन सूदखोरों से गहने दिलाने की भी बात लिखी। सुसाइड नोट में गांवगुड़ा निवासी सुरेश सोनी से 8-10 तोला सोना, झालों की मदार निवासी हुक्मीचंद मेहता से 7 तोला सोना और प्रकाशचंद्र जैन से 2 तोला सोने की रकम दिलवाने की मांग की।

इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
प्यारचंद जैन, खमनोर निवासी भाजपा नेता तनसुख सोनी, देवीलाल पुत्र छगनलाल जैन, बसंतीलाल पुत्र छगनलाल जैन, नैनसिंह पुत्र उमसिंह, धुलसिंह पुत्र मगनसिंह, हरीशचंद्र पुत्र ईश्वरलाल, रमेशचंद्र पुत्र शंकरलाल तैली, खेमराज पुत्र प्रथा खटिक, अर्जुनलाल पुत्र भंवरलाल खटिक, केसुलाल पुत्र किशनलाल खटिक, केसरीमल पुत्र खेमराज खटिक, गजेंद्रसिंह पुत्र हमेरसिंह, लक्ष्मणलाल पुत्र भैरुलाल सालवी, भैरुलाल पुत्र केसाजी सालवी, भंवरलाल पुत्र नेमीचंद जैन, सुरेश सोनी, हुकमीचंद मेहता और प्रकाशचंद्र पुत्र मोहनलाल जैन सहित 19 के खिलाफ मामला दर्ज किया।