May 9, 2024

ATS ने पकड़ी 3 करोड़ की MD ड्रग : मेघालय से तस्करी कर लाए थे, 3 तस्कर पकड़े

जयपुर। राजस्थान ATS ने सबसे खतरनाक ड्रग MD के एक बडे़ रैकेट का खुलासा किया है। नॉर्थ ईस्ट से ड्रग की तस्करी करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम MD (मेथाडान) ड्रग बरामद की है। एटीएस ने बुधवार को बारां जिले के शाहबाद क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एडीजी एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन के दौरान ATS टीम ने गुजरात नंबर की कार को रुकवाया। कार में प्रतापगढ़ निवासी दिलावर सिंह, दिनेश और आसिफ खान सवार थे। पूछताछ में कार सवार घबरा गए। आरोपियों ने खुद के पास MD ड्रग होने की जानकारी स्वीकारी। जिसके बाद टीम ने कार से 5 किलो 700 ग्राम MD ड्रग जब्त की है।

बाजार भाव 50 लाख रुपए किलो
जानकारों की मानें तो 1 ग्राम एमडी की बाजार कीमत 5 हजार रुपए है। यानी 50 लाख रुपए किलो के हिसाब से एमडी बेची जाती है। इस हिसाब से ATS टीम ने 2 करोड़ 80 लाख रुपए की ड्रग जब्त की है। ATS के अनुसार गिरफ्तार तीनों बदमाशों से अभी पूछताछ जारी है। जल्द मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हालांकि अभी दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर ATS पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स ने राजस्थान के मध्यप्रदेश से लगे चित्तौड़गढ़ जिले के सीमावर्ती गांव ओछड़ी में नाकाबंदी के दौरान नवंबर 2021 में सवा तीन करोड़ रुपए की ड्रग पकड़ी थी। एमडी पाउडर नामक ऐसा ही ड्रग अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन से बरामद हुआ था। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।