May 19, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर) बीकानेर । देश-प्रदेश में आज तीसरी दफे लगे लाकडाऊन के साथ ही कुछ छूटें दी गई, जिसके तहत शराब की दुकानों को खोलने व बिक्री की भी छूट मिलते ही शराब विक्रेताओं व पीने के शौक़ीनों के चेहरे खिल उठे, हालांकि सरकार ने दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया है, मगर बीकानेर में अधिकांश शराब की दुकानें सुबह 9 बजे से पहले ही खुल चुकी थी, जिनके आगे शराब के खरीददारो की लाईने लग गई है ।
आज सुबह शराब की दुकानों के खुलने के साथ बीकानेर में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने की खबर के साथ ही शराब की दुकानों को वापस बंद करने की अफवाहों ने शराब शौकिनो में खलबली मचा दी, सभी शराब दुकानों की तरफ भागकर पहुंच गए, और लंबी कतारें लग गई है ।
शराब की दुकानों के वापस बंद होने की अफवाहों को शराब विक्रेता दूकानदार भी तूल देकर खरीददारो को अधिक शराब खरीदकर ” कोटा” करने की सलाह दे रहे हैं । शराब शौकिनो की मजबूरी का फायदा दूकानदार भी खूब उठा रहे हैं, और निर्धारित दर से 20-30 रूपये ज्यादा भी वसूल रहे हैं । ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि शराब बिक्री के लिये जारी निर्देशों की खुली ध्वजिया उडाई जा रही हैं, किसी प्रकार की दूरी नहीं रखी जा रही है, और ना ही शराब खरीददारो के नाम व मोबाईल नंबर सहित जानकारी लेकर रिकॉर्ड मेंटन किया जा रहा है ।