May 7, 2024

बीकानेर। संभाग के राजियासर में फंसे पंजाब के चालीस मजदूरों को सोमवार सुबह प्रशासिनक स्वीकृति के बाद बसों के जरिये उनके गंतव्य स्थलों के लिये रवाना कर दिया। जानकारी में रहे कि बाड़मेर से पंजाब के लिये रवाना हुए यह चालीस मजदूर पिछले चार दिनों से राजियासर में अटके हुए थे। बताया जाता है कि बाड़मेर जिला प्रशासन ने इन मजदूरों को अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति देकर गफतल कर दी,सूरतगढ उपखंड प्रशासन और पुलिस सतकर्ता दिखाते हुए एतिहात के तौर पर इन मजदूरों को राजियासर में रोक लिया गया और ठहराव स्थल पर इनके रहने खाने का बंदोबश्त कर दिया। इसके अगले ही दिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया और सूरतगढ उपखंड अधिकारी मनोज मीणा एवं पुलिस अधिकारियों पर राज्य सरकार के आदेशों का उल्लघंन करने आरोप प्रत्यारोप लगने शुरू हो गये। इसके बावजूद उपखंड अधिकारी मनोज मीणा ने मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के नियमों की पालना के तहत राज्य सरकार से इन मजदूरों को पंजाब के लिये रवाना करने की अनुमति के श्रीगंगानगर जिला प्रशासन को अवगत कराया और प्रक्रिया के तहत अनुमति लेकर इन्हे सोमवार सुबह स्क्रिनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पंजाब के लिये रवाना कर दिया। इससे मजदूरों के चेहरे खिल गये,उन्होने उपखंड अधिकारी के प्रति कृतज्ञता जताई तथा पुलिस और भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।