May 13, 2024

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन दिवस पर चुप्पी तोड़ो विषयक जाजम बैठकें आयोजित
बीकानेर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन दिवस के मौके जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ’चुप्पी तोड़ो’ विषय पर माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन विषयक जाजम बैठकें आयोजित की गई। विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि जाजम बैठकें आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य माहवारी सम्बन्धी कुरीतियों को दूर करना, माहवारी के समय स्वच्छता का ध्यान रखना तथा सेनेटरी नेपकिन का सही उपयोग व नष्ट करना सीखना था। इस दौरान साथिनों द्वारा किशोरियों और महिलाओं से खुलकर चर्चा की गई। सभी ब्लॉकों की दो-दो पंचायतों पर सम्बन्धित प्रचेता व पर्यवेक्षक द्वारा जाजम बैठकों में भाग लेकर उन्हें उड़ान योजना के बारे में बताया गया।
बीकानेर ग्रामीण ब्लॉक के पेमासर व उदासर ग्राम पंचायत पर संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार व प्रचेता ने जानकारी देते हुए बताया कि माहवारी सम्बन्धी भ्रांतियों को दूर करना होगा। उन्होंने बताया कि किशोरियों व महिलाओं के लिए माहवारी आना आवश्यक है। समय रहते माहवारी ना आए तो चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर इलाज करवाना चाहिए। लापरवाही की स्थिति में यह गम्भीर बीमारी बन सकती है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को आईएम शक्ति उड़ान योजना शुरू की गई। इसमें बीकानेर की सात परियोजना की पांच-पांच पंचायतों पर सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क वितरण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में सेनेटरी नेपकिन निःशुल्क दिए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 310 जाजम बैठकें आयोजित की गई तथा कुल 5 हजार 655 महिलाओं-किशोरियों ने भाग लिया।