May 5, 2024

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। आग इतनी भीषण है कि उससे सात मंजिला इमारत के ढहने का खतरा पैदा हो गया है। साथ ही आग आसपास की इमारतों में भी फैलने की आशंका है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा लिया है और सडक़ों पर यातायात भी रोक दिया गया है। बड़ी संख्या में फायर फाइटर और दमकल विभाग की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटे हैं। गनीमत है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना सिडनी के रैंडल स्ट्रीट, सरे हिल्स इलाके की है। जिस इमारत में आग लगी है, वह सिडनी के सेंट्रल स्टेशन के नजदीक है। आग के चलते इमारत के जलते हुए हिस्से सडक़ पर गिर रहे हैं।
इसके चलते रैंडल स्ट्रीट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जिस इमारत में आग लगी है, उसके आसपास कई रिहायशी इमारते हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, अन्य इमारतों में भी आग फैलने की आशंका है। 100 से ज्यादा फायर फाइटर और 20 दमकल की गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं। इमारत से गिर रहे मलबे से सडक़ पर खड़ा एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। एहतियातन मूरे पार्क और सर्कुलर कुए के बीच चलने वाली रेल सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। साथ ही बसों के रूट को भी बदला गया है। आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है।