May 19, 2024

सीए स्टूडेंट और गर्लफ्रेंड ने बिजनेसमैन को लूटा : महिला के नाम पर धमकाया, लेटर लिखकर वसूले 25 लाख रुपए

जयपुर। जयपुर में बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। लेटर लिखकर बिजनेसमैन को बदनाम कर ने की धमकी दी जा रही थी। जो आरोपी अंजान व्यक्ति के जरिए गार्ड को देकर चला जाता था। फिर बैग में रुपए रखकर मंगवाता था। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई कर गुरुवार को शातिर ब्लैकमेलर और उसकी गर्लफ्रेंड को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया- ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी राहुल बोहरा (26) पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी जगदीश कॉलोनी निवारू रोड झोटवाड़ा और उसकी गर्लफ्रेंड प्रियंका (27) पुत्री बजरंग लाल निवासी डीडवाना नागौर हाल निवारू रोड करधनी को अरेस्ट किया है। आरोपी राहुल बोहरा CA फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। गर्लफ्रेंड प्रियंका एक कंपनी में अकाउंटेंट है। दोनों 2 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को गुरुवार रात पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वेब सीरिज देखकर ब्लैकमेलिंग का प्लान रचा था।

कंपनी के मालिक को ही लूटने का बनाया प्लान
SHO विश्वकर्मा रमेश सैनी ने बताया- मुखर्जी कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी दीपक माहेश्वरी (47) गुरुवार को ब्लैकमेलिंग की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। विश्वकर्मा में रोड नंबर-9 पर साइन बोर्ड बनाने का बिजनेस है। दीपक की कंपनी में ही प्रियंका करीब 4 साल से जॉब कर रही है। उसकी ही कंपनी में आरोपी राहुल बोहरा की बहन भी जॉब करती है। इसके चलते राहुल का कंपनी में आना-जाना था। करीब 2 साल पहले प्रियंका राहुल के कॉन्टैक्ट में आई थी। गर्लफ्रेंड प्रियंका ने राहुल को बिजनेसमैन की डिटेल उपलब्ध करवाई। पता चला की पीड़ित करोड़पति है। फिर ब्लैकमेल करने का प्लान तैयार किया गया।

बंद लिफाफे में भेजता बदनामी का लेटर
1 नवम्बर 2022 की रात करीब 8 बजे अनजान व्यक्ति ने कंपनी के गार्ड को एक बंद लिफाफा दिया। 2 नवम्बर को सुबह ऑफिस जाने पर गार्ड ने लिफाफा दीपक को दे दिया। लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें धमकी भरा लेटर मिला। इसमें उसके और कंपनी की महिला कर्मचारी का नाम लिखा था। दोनों के एक साथ गए स्थानों के बारे में लिखा हुआ था। लेटर में लिखा था- आप मुझे 10 लाख रुपए दे दो। नहीं तो मैं आपकी निजी जानकारियां उजागर कर दूंगा। लेटर में शाम 7 बजे 10 लाख रुपए से भरा बैग विद्याधर नगर स्थित कपड़ों के शोरूम के सामने छोड़ने के लिए लिखा था। बदनामी के डर से बिजनेसमैन कहे अनुसार रुपए दे आया।

15 दिन बाद दोबारा भेजा ब्लैकमेलिंग लेटर
15 नवम्बर को दोबारा एक लिफाफा गार्ड के जरिए बिजनेसमैन दीपक को मिला। उसमें लिखा था जो रुपए दिए गए उसमें 7.50 लाख रुपए ही मिले है। 2.50 लाख रुपए कम दिए है। उसके एवज में 4.50 लाख रुपए देने होंगे। अगर कंपनी के उस व्यक्ति की जानकारी चाहिए तो 10 लाख रुपए ओर लगेंगे। 14.50 लाख रुपए उसी स्थान पर उसी तरीके से पहुंचा देना। इसके साथ ही 25-25 हजार के तीन लिफाफे भी बैग में रखना। कहे अनुसार दोबारा 15.25 लाख रुपए ब्लैकमेलर तक पहुंचा दिए।