May 18, 2024

जयपुर। आगामी 29 जनवरी को होने जा रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस का एक बागी नेता पार्टी का खेल बिगाडऩे मैदान में कूद गया है। भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जहां से कांग्रेस के पूर्व नेता और पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय भी चुनावी मैदान में कूद गए हैं। मालवीय आज निर्दलीय रूप में चुनाव लडऩे के लिए नामांकन भरने जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। मालवीय के चुनावी मैदान में कूदने से मांडलगढ़ में मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो गया है और माना जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही उठाना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ से इस बार भाजपा ने भीलवाड़ा जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने 2013 का चुनाव हारने वाले विवेक धाकड़ पर एक बार फिर से दांव खेला है। मांडलगढ़ विधानसभा सीट से अब धाकड़, हाड़ा और मालवीय के बीच होने वाला त्रिकोणीय मुकाबला जातीय समीकरण पर निर्भर है जिसके रोचक होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। एक तो कांग्रेस ने पिछले चुनावों में हार का सामना करने वाले प्रत्याशी पर फिर से दांव खेला है, उपर से मालवीय के चुनाव लडऩे से यहां एक तरह से भाजपा को ही फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।