May 18, 2024

जयपुर। गोवंश तस्करी के मामले गो तस्कर धड़ल्ले से गो तस्करी कर रहे है, जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने एक बार फिर पिकअप गाड़ी को जब्त कर उसकी तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंसकर गोवंश भरे हुए थे। दरअसल, ये मामला राजस्थान के अलवर जिले से जुड़ा है। यहां आगामी 29 जनवरी को लोकसभा उपचुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने यहां चौकसी बढ़ा रखी है और हर जगह रास्तों से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी में यहां बानसूर थाना पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंसकर गोवंश भरे हुए थे। पुलिस ने सभी 6 गोवंश को मुक्त करवाया गोशाला भिजवाया है। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान देर रात 3 बजे यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार अलवर और भरतपुर जिले में आए दिन गोवंश के मामले सामने आ रहे हैं। कभी-कभी तो यहां कथित गोतस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग की घटनाएं भी सामने आईं हैं। बीते एक सप्ताह में ही बानसूर इलाके में गौ तस्करी का ये दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले बीते रविवार को भी हरसोरा थाना पुलिस की ओर से कथित गौ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक पिकअप गाड़ी जब्त की गई थी। पुलिस ने छुड़ाई गई सभी गोवंश को गिरधर गोशाला में भिजवाया गया है।