May 18, 2024

जयपुर। सर्दी के तीखे तेवरों के चलते तेजी से बढ़ते स्वाइन फ्लू ने अब तक प्रदेश में 12 लोगों की जान ले ली है. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री हीरालाल इन्दौरा की रिपोर्ट्स भी पॉजिटिव पाई गई जिन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भर्ती किया गया है. जोधपुर, पाली और जैसलमेर में कुल 7 और वहीं जयपुर, दौसा और करौली में अब तक कुल 5 मौतें हो चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4 मौतें जोधपुर में हुई हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही स्वाइन फ्लू के वायरस की मिशिगन स्ट्रेन के आक्रामक होने के चलते प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. चिकित्सा विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा केस आने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों को रेपिड एक्शन टीमें भेजकर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश भर के सभी सीएमएचओ और पीएमओ को स्वाइन फ्लू की स्क्रीनिंग, दवाईयों की उपलब्धता, सेम्पल एकत्रित करने, जांच की व्यवस्था, आईसोलेशन वार्ड्स की स्थिति, आईसीयू की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष की प्रभावशीलता और रेफरल सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में पिछले साल दिसंबर में स्वाइन फ्लू के 416 केस पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विबाग ने इस पर गंभीरता से विचार किया.