May 20, 2024

पुलिस की नाकाबंदी में लगे बेरिकेट में घुसी कार, टक्कर के बाद 50 फीट तक घसीटा, टायर ब्लास्ट के साथ एयर बैग खुले

जयपुर। जयपुर पुलिस की नाकाबंदी में लगे बेरिकेट में एक ओवर स्पीड कार जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बेरिकेट को 50 फीट तक कार अपने साथ घसीटते हुए ले गई। टायर ब्लास्ट होने के साथ ही कार के एयर बैग खुल गए। एक्सीडेंट में नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों की जान बाल-बाल बच गई। गांधी नगर थाने में ट्रेफिक पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पप्पुराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 27 दिसम्बर की रात को ओझाजी का बाग कट गांधी नगर मोड पर हेड कॉन्स्टेबल पप्पुराम और कॉन्स्टेबल राजू सिंह व संदीप नाइट नाकाबंदी में ड्यूटी पर तैनात थे। तीनों पुलिसकर्मी रोड पर लोहे के बेरिकेट लगाकर नाकाबंदी कर रहे थे।

28 दिसम्बर को रात करीब 12:45 बजे गांधी सर्किल की ओर से तेज रफ्तार कार आई। ओवर स्पीड कार ने नाकाबंदी में लगे बेरिकेट को जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि बेरिेकेट को 50 फीट तक कार अपने साथ घसीटते हुए ले गई। टक्कर से बेरिकेट टूट गया। कार का कंडेक्टर साइड का टायर ब्लास्ट होने के साथ दोनों साइड के एयर बैग खुल गए। ड्राइवर से पूछने पर डॉक्टर होने के अलावा नाम-पता बताने से मना कर दिया। ट्रेफिक पुलिस की ओर से कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।