May 20, 2024

राज्य में 400 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटिस, औचक निरीक्षण के दौरान समय पर ड्यूटी पर नहीं आने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को नोटिस

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एसएमएस हॉस्पिटल में किए गए औचक निरीक्षण में दिखी खामियों के बाद मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों के हॉस्पिटलों में औचक निरीक्षण करवाया। इस निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ और दूसरे अधिकारियों को 443 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ अनुपस्थित मिला। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। इन नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा इन हॉस्पिटल में 221 डॉक्टर भी अनुपस्थित मिले।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि ये औचक निरीक्षण 28 दिसम्बर को प्रदेश के 477 हॉस्पिटलों में किया गया। इसमें 294 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी), 159 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), 3 सैटेलाइट हॉस्पिटल, 11 उप जिला हॉस्पिटल, 10 जिला हॉस्पिटल शामिल है। इन हॉस्पिटल में सुबह किए गए निरीक्षण के दौरान 10 बजे तक 221 डॉक्टर, 443 नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनके अलावा 37 मंत्रालयिक कर्मचारी और 426 संविदा कार्मिकों के अनुपस्थित मिलने पर इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

इसके अलावा इन हॉस्पिटलों 444 डॉक्टर, 1174 नर्सिंग कार्मिक, 92 मंत्रालयिक कार्मिक सहित 422 संविदाकार्मिक अवकाश पर थे।

472 संस्थानों में मिली संतोषप्रद सेवाएं
डॉ. माथुर ने बताया कि साफ-सफाई और अन्य सेवाओं के क्रियान्वयन में 31 चिकित्सा संस्थान में सेवाएं उत्कृष्ट, 110 में बहुत अच्छी, 184 चिकित्सा संस्थानों में अच्छी, 147 चिकित्सा संस्थानों में संतोषजनक और 5 चिकित्सा संस्थानों में असंतोषजनक सेवाएं पाई गई।