May 20, 2024

बीकानेर से खबर : महिला व पुरुष के शव डिग्गी में मिलने का मामला,मृतका के पति सहित 10 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बीकानेर। सेरूणा से एक किलोमीटर दूर एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में एक महिला व पुरुष के शव मिलने के मामले में मृतका के पिता ने सेरुणा थाने में मृतका के पति सहित दस व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। बाना गांव निवासी जगदीश पुत्र गणेशाराम मेघवाल ने अपनी पुत्री नानूदेवी व उसके रिश्तेदार हनुमान को पानी की डिग्गी में डालकर मार देने का आरोप लगाया है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 2012 में हुआ था और गत दो वर्षों से पति सहित ससुराल वाले उस पर लाछन लगाते हुए मारपीट करते थे। 28 सितंबर को मृतका ने अपने भाई को फोन कर बताया था कि पति सहित ससुराल वाले उसे जान से मार सकते है। परिवादी ने सेरूणा निवासी मृतका के जवाई गणपतराम, ससुर खेताराम, मृतक युवक का भाई महावीर सहित जगदीश, किस्तुरी पत्नी रामचंद्र, ओमप्रकाश, सुशीला देवी, तिलोकाराम, राजूराम, भादूदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बता दें कि मृतका नानूदेवी व हड़मान के शव शुक्रवार अलसुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डिग्गी से बाहर निकलवाये व श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतका के काका ससुर ओमाराम को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।